TITHI


Sunday, September 25, 2016

रिलायंस जिओ और बीएसएनएल

 पूरे देश में रिलायंस जिओ की धूम मची हुई है हर कोई  जिओ की सिम लेने को बेताब है। सन २०१२ में  मुकेश अम्बानी ने इंफोटेल  नाम की कंपनी खरीदी थी और आज 4  साल बाद  मार्केट में रिलायंस जिओ 4G लांच  हो चुका है।  परंतु  बीएसएनएल ने आजतक   4G तो दूर 3G  का भी का  भी  विस्तार नहीं किया है। यह एक  विचारणिय प्रश्न  है कि  इन ४ सालों में  शुन्य  से शुरु करके रिलायंस जिओ  ने पुरे देश में  4G का जाल  बिछा दिया और बीएसएनएल  के पास   पुरे देश में  ऑप्टिकल फाइबर और  मोबाइल टावर  का जाल  हुए  भी  4G  तो दूर  3G  भी  सभी जगह नहीं पहुंचा है। और आज भी रिलायंस जिओ से मुकाबले  लिए  बीएसएनएल  सिर्फ  सस्ते  ब्रॉडबैंड के प्लान पेश कर रहा है  परंतु  3G  और 4G के लिए कोई प्लान  नहीं है.

अगर बीएसएनएल  3G  और 4G  जाल फैला देता तो क्या आज रिलायंस जिओ  पनप  पाता क्या जान बूझकर बीएसएनएल  का विकास रोक जा रहा है ताकि प्राइवेट  कंपनिया  पनप  सके।

क्या आज के दौर मैं  यह संभव है की ग्राहकों  की लाइन लगी हो और दुकानदार  के पास माल नहीं हो  बीएसएनएल की यही  स्थिति है.

3 comments:

  1. बीएसएनएल के पास सोच और कर्मठ अमले के कमी है ..सरकारी नौकरी जैसा
    अच्छी सामयिक प्रस्तुति

    ReplyDelete
  2. BSNL m b kaam krne wale log Private companies ko he aage dekhna chahte h.. isiliye kaam nhi krte

    ReplyDelete